पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का विधिवत उद्घाटन : रोजनामचा लेखकर…विधिवत पुलिस सहायता केन्द्र हिरमी का संचालन कार्य किया गया प्रारंभ !

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का विधिवत उद्घाटन : रोजनामचा लेखकर…विधिवत पुलिस सहायता केन्द्र हिरमी का संचालन कार्य किया गया प्रारंभ !

October 20, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा, 20 अक्टूबर / ग्राम हिरमी, सुहेला थाना क्षेत्र के सबसे बड़े ग्रामों की श्रेणी में आता है, साथ ही यहां अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र भी स्थापित है, जिसमें स्थानीय एवं दीगर राज्यों से काफी संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। इसके साथ ही यहाँ ग्राम हिरमी व्यापारिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र में एक प्रमुख ग्राम की श्रेणी में आता है। स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा भी काफी समय से हिरमी में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की बात प्रकाश में लाई जा रही थी। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए, अपराध में नियंत्रण तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ग्राम हिरमी में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायता केंद्र में विधिवत रोजनामचा लेखन कार्य प्रारंभ कर पुलिस सहायता केंद्र हिरमी का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया।

पुलिस सहायता केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर प्रसाद ठाकुर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, साथ ही प्रधान आरक्षक संत कुमार बिंझवार, 04 आरक्षक सहित कुल 06 पुलिस स्टॉफ की तैनाती पुलिस सहायता केंद्र हिरमी में की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता केंद्र हिरमी में ग्राम कुथरौद, हिरमी, बरड़ीह, मोहरा, सकलोर, भालेसुर, फुण्डहरडीह, सेम्हराडीह, पत्थरचुवा, रेंगाडीह, भोथाडीह, परसवानी, कसहीडीह एवं पेण्ड्री को समाहित किया गया है। विदित हो कि पूर्व में लगभग 12 वर्ष पहले ग्राम हिरमी में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया था, किंतु उसमें स्थाई पुलिस स्टॉफ की तैनाती नहीं की गई थी।