जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु साय ने दिव्यांगजनों के गीत सुनकर दी शाबाशी, शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जशपुर के शिवम राम और कुमारी रूपवर्षा ने सुंदर गीत दी प्रस्तुति

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु साय ने दिव्यांगजनों के गीत सुनकर दी शाबाशी, शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जशपुर के शिवम राम और कुमारी रूपवर्षा ने सुंदर गीत दी प्रस्तुति

October 22, 2024 Off By Samdarshi News

वाद्य यंत्र खरीदी के लिए दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय को 1 लाख रूपए देने की घोषणा

जशपुर, 22 अक्टूबर 2024/ जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देश साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के शिवम राम और कुमारी रूपवर्षा केरकेट्टा द्वारा ठेठ नागपूरी गाना की प्रस्तुती दी। जिससे मुख्यमंत्री ने खुश होकर शासकीय दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जशपुर में वाद्य यंत्र खरीदी करने के लिए 01 लाख रूपए देने की घोषणा की है।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत,  राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय, कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी शशिमोहन सिंह भी उपस्थित थे।