आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा किया गया संयुक्त भ्रमण : अव्यवस्थित ठेला…असंवैधानिक पार्किंग एवं रोड़ पर सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को किया गया व्यवस्थित.

आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा किया गया संयुक्त भ्रमण : अव्यवस्थित ठेला…असंवैधानिक पार्किंग एवं रोड़ पर सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों को किया गया व्यवस्थित.

October 24, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर, 24 अक्टूबर / जिले के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं नगरवासियों को सुव्यवस्थित पार्किंग,  फुटपाथ एवं जाम मुक्त यातायात उपलबध कराने के क्रम में बीते शाम सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य मार्गों में व्यवस्थित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु संयुक्त भ्रमण किया गया। अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा गुदरी चौक से थाना चौक की ओर आने वाली सड़क में जाम की समस्याओं को दूर करने सड़क के किनारे सब्जी एवं अन्य सामान लेकर विक्रय करने वाले ग्रामीणों को गुदरी बाजार में भेज कर उक्त सड़क खाली कराई गई। ग्रामीणों को अपनी सब्जी दुकानें गुदरी बाजार में लगाने हेतु समझाईस दी गई। थाना चौक से हनुमान मंदिर चौक तक लगे हुए ठेला/गुमटीयों को फूटपाथ को खाली छोड़कर अंदर की ओर अपनी दुकानें लगाने की सख्त समझाईस दी गई, ठेला/गुमटियों की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की कड़ी समझाईस दी गई।

थाना चौक से गर्ल्स स्कूल तक लगे ठेला/गुमटी संचालकों को भी अपनी दुकानें फुटपाथ को खाली छोड़ कर लगाने की समझाईस दी गई, जिससे पार्किंग की व्यवस्था भी बनी रहे एवं आम लोगों का आवागमन भी जाम मुक्त हो सके। संयुक्त टीम द्वारा गर्ल्स स्कूल से महामाया चौक, महामाया चौक से संगम चौक, बाद देवीगंज रोड़ देव होटल तक की व्यवस्था का आंकलन किया गया, साथ ही मुख्य मार्गों में खड़े बेतरतीब वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों चालकों को असंवैधानिक पार्किंग ना किये जाने की समझाईस दी गई। सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु सड़कों पर उतर कर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

कार्यवाही के दौरान यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, राजस्व निरीक्षक महेश सिंह एवं नगर निगम की टीम शामिल रही।