तलवार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, धारदार तलवार बरामद, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
October 24, 2024आरोपी मो. लाईक उर्फ लईक पिता मो. सफीक उम्र 35 वर्ष निवासी खपरगंज सलीम कबाडी के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर ।
बिलासपुर, 24 अक्टूबर/ ममाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक- 24/10/ 2024 को मुखबीर के मोबाईल पर सूचना मीला की एक लड़का बोहरा मस्जिद खपरगंज के पास मेन रोड में अपने हाथ में धारदार तलवार लेकर घूम रहा है एवं उसे लहराकर राहगिरों, आम लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली से टीम बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू एवं हमराह स्टॉफ के बोहरा मस्जिद के पास खपरगंज मेन रोड के पास पहुंचा जहां घेराबंदी कर एक लड़का को पकड़ा गया।
जिनके पास धारदार 01 नग लोहे का तलवार मिला जिनके कब्जे में रखने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, धारदार तलवार को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वीडियो ग्राफी किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से एवं आरोपी पूर्व के गंभीर अपराधों के आरोपी है जिनके विरूद्ध अप.क्र. – 488 / 24 धारा 25, 27 भादवि की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू, प्रआर तेज कुमार, आर. टंकेश साहू, रतनाकर सिंह, गोकूल जांगडे, सैय्यद नूरूल कादीर, राहुल जगत का विशेष योगदान रहा है।