लावाकेरा चेक पोस्ट बेरियर में तैनात पुलिस ने झारसुगुड़ा (ओड़िसा) की ओर से आ रही मारूती ओमनी कार को रोककर तलाशी लेने पर 45 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामबद, गांजे की कीमती लगभग साढ़े चार लाख रूपये, तस्करी में संलिप्त 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

कार से 9 पैकेट में 45 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 04 लाख 50 हजार रू. को जप्त किया गया

आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मादक पदार्थ गांजा को झारसुगुड़ा (ओड़िसा) से तस्करी करते हुये अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था

थाना तपकरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 09/2022 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18.01.2022 के प्रातः में लावाकेरा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस स्टॉफ द्वारा प्रत्येक वाहन को रोककर बारीकी से तलाशी की जा रही थी, उसी दौरान लगभग 04ः30 बजे झारसुगुड़ा (ओड़िसा) की ओर से आ रही सफेद कलर की मारूती ओमनी कार क्रमांक सीजी 15 सीएस 1906 को रोककर बारीकी से तलाशी लेने पर कार में छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा 09 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 05-05 किलोग्राम कुल 45 किलोग्राम कीमती 04 लाख 50 हजार रू. को पुलिस द्वारा जप्त कर तस्करी में संलिप्त आरोपी प्रसन्ना दास उम्र 37 वर्ष निवासी बेहरामाल लेब्रेसी कालोनी जिला झारसुगुड़ा (ओड़िसा) को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही एक अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को झारसुगुड़ा (ओडिसा) से क्रय कर तस्करी करते हुये अंबिकापुर (सरगुजा) की ओर ले जाना बताया। प्रकरण में गांजा तस्करी में प्रयुक्त ओमनी कार को जप्त कर आरोपी प्रसन्ना दास उम्र 37 वर्ष निवासी बेहरामाल लेब्रेसी कालोनी जिला झारसुगुड़ा (ओड़िसा) को दिनांक 18.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गय। 

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. हेमपाल सिंह, प्र.आर. 468 रिझन राम भगत, आर. दीपक टोप्पो, आर. शिवलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!