सरगुजा : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 26, 2024शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार.
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई कार्यवाही.
महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही.
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 586/24 धारा 376 (2) एन, 294 भा.द.वि. एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(1)डब्लू-।। का अपराध पंजीबद्ध.
अंबिकापुर, 26 अक्टूबर / सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 03 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीड़िता की जान-पहचान आरोपी विशाल द्विवेदी से वर्ष 2022 में काम करने के दौरान हुई थी, पहचान होने के बाद आरोपी विशाल द्विवेदी प्रार्थिया से मोबाईल के जरिये बातचीत करता था। घटना दिनांक 16 अप्रैल 2024 को आरोपी अपना जन्मदिन होना बताते हुए पीड़िता को अपने किराये के कमरा में ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं। आरोपी घटना दिनांक 16 अप्रैल 2024 से 06 जून 2024 तक लगातार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है। घटना के पश्चात शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीड़िता को अश्लील गाली-गलौज करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया हैं। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 586/24 धारा 376 (2) एन, 294 भा.द.वि. एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(1)डब्लू-।। का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी विशाल द्विवेदी का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम विशाल द्विवेदी उम्र 21 वर्ष साकिन नाथपुर पाण्डेय थाना परशुरामपुर अयोध्या उत्तरप्रदेश हाल मुकाम भाटागाँव चौक रायपुर का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उपनिरीक्षक संदीप सिंह, एवं साइबर टीम सम्मिलित रहे।