लोहे का बना धारदार चापड लहराने वाले आरोपी पर पुलिस का प्रहार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Advertisements
Advertisements

क्षेत्र में अशांति फैलानेवाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी- 1.आलोक कहरा पिता बजरंग कहरा उम्र 19 साल निवासी करैहापारा रतपनुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग से लोहे का बना धारदार चापड जप्त।

बिलासपुर, 26 अक्टूबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.10.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लुतरा दादी अम्मा गेट के पास मेनरोड में एक व्यक्ति लोहे का बना धारदार चापड पकडा हुआ है और लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपी को पकडने के निर्देष पर घटना स्थल रवाना किया गया। मुखबिर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर पकडा गया।

पुछताछ करने पर अपना नाम आलोक पिता बजरंग कहरा उम्र 19 साल निवासी करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग बताया। जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं एक नग लोहे का बना धारदार चापड को जप्त किया गया है। आरोपी आलोक कहरा के उपर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, प्र आर जयपाल बंजारे , आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा का विषेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!