बिलासपुर, 26 अक्टूबर/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों मे त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। इसी परिपेक्ष्य में थाना कोटा में प्रार्थिया द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25.10.2024 की शाम को औरापानी में घूमने दौरान 3 आरोपियों के द्वारा बुरी नियत रखते हुए डरा धमकाकर छेड़छाड़ कर पैसा माँगा गया ।उक्त घटना को उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर तत्काल टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया, जिनके द्वारा तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतू न्यायालय पेश कर दिया गया ।
बिलासपुर पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी एवं क्राइम रिकॉर्ड होने पर गुंडा बदमाशों की सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा। साथ ही आमजनों से विनम्र निवेदन है कि सुनसान जगहों /जंगलों/डैम आदि जगहों पर अंधेरे में ना जाएँ।
आरोपी :– 01. राकेश जायसवाल पिता अशोक जायसवाल उम्र 34 वर्ष, 02. विकास यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 20 वर्ष, 3. धर्मेंद्र श्रीवास पिता रामेश्वर श्रीवास उम्र 29 वर्ष सभी साकिनान ग्राम मंझगांव थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.) के विरुद्ध थाना कोटा में धारा 140(1), 308(5), 127(7), 74, 115(2), 351(2)3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज।