आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला किया गया दर्ज.
रायगढ़, 27 अक्टूबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए खरसिया पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में पुरानी बस्ती के गली रोड इलाके में छापा मारा गया। इस कार्यवाही के दौरान छ: लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जुआ फड़ पर गिरफ्तार जुआरियों के नाम और विवरण –
1. राहुल राठौर (उम्र 33, पिता – राजेश राठौर),
2. रमेश राठौर (उम्र 34, पिता – नाथूराम राठौर),
3. हितेश राठौर (उम्र 33, पिता – स्वर्गीय भीष्म सिंह),
4. आयुष राठौर (उम्र 28, पिता – देवचरण राठौर),
5. अरुण राठौर (उम्र 37, पिता – स्वर्गीय खिलावन राठौर) सभी निवासी पुरानी बस्ती खरसिया,
6. लक्ष्मीनारायण साहू (उम्र 42, पिता – दुजेराम साहू) रायगढ़ चौक खरसिया.
इन सभी आरोपियों के पास से कुल रुपये 22,170/- नकद राशि, 52 पत्तों का तास सेट और एक प्लास्टिक बोरी बरामद की गई, जिन्हें मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी संजय नाग द्वारा जुआरियों को जुआ-सट्टा, अवैध गतिविधियों से दूर रहने की सख्त समझाइश दी गई है।