दूध का नमूना जांच मिला अमानक स्तर का, अंतिम जांच परीक्षण हेतु विक्रेता को प्रपत्र जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

अम्बिकापुर, नमूना जांच में दूध अमानक स्तर का पाए जाने पर दूध विक्रेता को अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अभिहित अधिकारी द्वारा अंतिम जांच परीक्षण हेतु प्रपत्र जारी किया गया है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अभिहित अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा अम्बिकापुर के दर्रीपारा में गाय का दूध विक्रय कर रहे दूध विक्रेता लुकेश यादव से दूध में अपमिश्रण की शंका के आधार पर नमूना लिया गया। नमूना जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला रायपुर से जाचं उपरांत अमानक स्तर का प्राप्त हुआ। खाद्य नमूने की द्वितीय भाग को अंतिम जांच परीक्षण हेतु अपील फार्म जारी किया गया है। दूध विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपील नहीं करने पर इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायलय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। अंतिम जांच प्राप्त होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!