पिकअप चोरी के आरोपी को जिला गुमला से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 19, 2022 Off By Samdarshi News

थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 69/21 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.06.2021 के दरम्यानि रात को प्रार्थी रामनिवास अग्रवाल निवासी चिकनीपानी के पीकअप वाहन क्र. सी.जी. 14 एम.ई./6512 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, रिपोर्ट पर थाना बागबहार में अप.क्र. 69/2021 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना प्रभारी गुमला जिला गुमला (झारखंड) के द्वारा सूचना दिया गया कि थाना गुमला के कांड संख्या 217/2021 धारा 379 भा.द.वि. की विवेचना दौरान थाना बागबहार जिला जशपुर के ग्राम चिकनीपानी से चोरी की गई पीकअप वाहन को गुमला पुलिस के द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, इस सूचना पर थाना गुमला जाकर विवेचना अधिकारी से संपर्क कर जप्त पीकअप को पहचान कराकर पंचनामा तैयार किया गया है। आरोपी वाहिद शाह निवासी साईंटांगरटोली के द्वारा अपने साथियों के साथ प्रार्थी के पीकअप वाहन को चोरी कर समसुल अंसारी निवासी जाजरो थाना कुडू जिला लोहरदगा के पास बेंच दिये है, उक्त पीकअप वाहन को गुमला पुलिस जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी को थाना बागबहार के प्रकरण में गिरफ्तारी शुमार करने हेतु माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गुमला जेल से आरोपी वाहिद शाह उम्र 20 वर्ष निवासी साईंटांगरटोली चौकी लोदाम को गुमला जेल से प्राप्त कर पत्थलगांव न्यायालय में पेश कर गिरफ्तारी कर पुनः आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी को गुमला जेल दाखिल किया गया है। 

उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनक राम कुर्रे, आर.क्र. 331 अरविंद पैंकरा, आर. 668 कमलेष्वर पैंकरा, आर. 157 राजकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।