उप निर्वाचन: जशपुर जिले में पंच, सरपंच एवं बीडीसी के पद के निर्वाचन के लिए कुल 47 मतदान केन्द्र का किया गया है निर्माणए 20 जनवरी 2022 को होगा उप निर्वाचन

Advertisements
Advertisements

मतदान दल समस्त आवश्यक सामग्री के साथ ही हो चुके है रवाना

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. उप निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के परिपालन एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में जिले के 6 विकासखंडों में 2 पंच, 3 सरपंच एवं 3 बीडीसी के पद हेतु  20 जनवरी 2022 को मतदान किया जाएगा।

संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भुतड़ा ने बताया कि उप निर्वाचन के लिए जिले में कुल 47 मतदान केन्द्र बनाए गए है। सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पानी, बिजली, बैठक सहित बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई है और सारी सुविधाएं शत् प्रतिशत सुनिश्चित कर दिया गया है। साथ ही सभी मतदान दल की रवानगी सभी आवश्यक सामग्री के केन्द्रों के लिए हो गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी किया गया है। साथ ही मतदान दलों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!