कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को गरिमामय तरीके आयोजित किया जाएगा। किंतु कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जायेगी। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित किए जायेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा -निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिको की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। उक्त समारोह के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा।

तहसील एवं जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नही हांेगे जनपद पंचायत कार्यालयो में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में महापौर एवं अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयो मे सरपंच एवं बड़े गांवो के मुखिया द्वारा घ्वजारोहण किया जायेगा और सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जायेगा।

कोविड-19 तथा कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्राॅन के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियो की प्रस्तुति नही होगी तथा स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जायेगा। गणमान्य अतिथियो को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जायेगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष ध्यान रखा जायेगा। किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नही किया जायेगा। 26 जनवरी की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनो, राष्ट्रीय महत्व के स्मारको में रोशनी की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!