जशपुर में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं और राजस्व मामलों पर दिया जोर

जशपुर में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं और राजस्व मामलों पर दिया जोर

November 19, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 19 नवंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, अविवादित नामांतरण, डाइवर्जन, खाता विभाजन, रिकार्ड दूरूस्तीकरण के कार्यो को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्य के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, अपने स्तर पर ही समस्याओं निरारकण करें।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं और लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, मैनू के आधार पर मरीजों की दी जाने वाली भोजन, भवन की स्थिति, दवाईयों की रख-रखाव व उपलब्धता, केन्द्र में नल की स्थिति, लाईट की सुविधा, डॉक्टरों की उपस्थिति सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। ताकि मरीजों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।