कलेक्टर रोहित व्यास ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित 14 युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
November 19, 2024डाटा एंट्री ऑपेरटर का कोर्स किए युवाओं को टाटा इलेक्टॉनिक कंपनी बैंगलोर में टेक्निकल ऑपरेटर के पद पर हुआ है चयन
जशपुर, 19 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप युवाओं को उनके रूचि के अनुसार उनके मनपंसद ट्रेड में प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जशपुर जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित 14 डाटा एंट्री ऑपेरटर का प्लेसमेंट टाटा इलेक्ट्रानिक कंपनी बैंगलोर में टेक्निकल ऑपरेटर के पद पर हुआ है। इन्हें प्रति माह 19 हजार की वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।
कलेक्टर रोहित व्यास ने आज अपने कक्ष में चयनित डाटा एंट्री ऑपेरटर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। टेक्निकल ऑपरेटर पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों में अनिश नागेश, अविनाश बरवा, एंजेल बरवा,अंजली एकानी,राहुल राम,ललिता कुमारी, राजेन्द्र राम, प्रमिता तिर्की, मोनिका खैरवार, निकिता, राजेश, कमिला कुजूर, शशि भगत और रूपा यादव शामिल हैं। कलेक्टर सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक प्रकाश यादव भी मौजूद रहे।