जशपुर: कलेक्टर ने ‘हमर सुघ्घर ऑफिस’ अभियान की शुरुआत की, कार्यालयों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश, स्वच्छता के आधार पर कार्यालयों को मिलेगा पुरस्कार

जशपुर: कलेक्टर ने ‘हमर सुघ्घर ऑफिस’ अभियान की शुरुआत की, कार्यालयों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश, स्वच्छता के आधार पर कार्यालयों को मिलेगा पुरस्कार

November 19, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 19 नवंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली और मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की और सभी अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने हमर सुघ्घर ऑफिस के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से शासकीय कार्यालयों में सुशासन की स्थापना, कार्यालय को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार, आम जनता एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय में सुविधाओं का विकास, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण, कर्मचारियों के शारीरिक एवं स्वास्थ्य में सुधार, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनता को लाभ बेहतर सेवा के माध्यम से कार्यालय को आम जनता के लिए अनुकूल बनाना प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय और कार्यालय परिसर को साफ-सफाई करके सुन्दर रखने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में स्वच्छता के आंकलन करने के लिए जिला स्तर पर समिति बनाई जा रही है। जिनके द्वारा निरीक्षण करके कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखी जाएगी। स्वच्छता के आधार पर कार्यालय को अंक प्रदान किया जाएगा। जिस कार्यालय को स्वच्छता में अव्वल अंक मिलेगें। उस कार्यालय के प्रभारी को 15 अगस्त और 26 जनवरी में सम्मानित भी किया जाएगा।

कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को पेंशन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं और सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का सेवा निवृत होने से पूर्व ही प्रकरण का निराकरण कराने के लिए कहा है ताकि सेवानिवृत पश्चात् अविलंब पेंशन की राशि प्राप्त हो सके। साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के लिए कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।