जशपुर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के संबंध में ली बैठक, जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

रोजगार मिशन के तहत् स्थानीय युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा रोजागर उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास किया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में राज्य सरकार के मंशानुसार  जशपुर जिले के युवाओं को रोजागर एवं आजीविका के बेहतर अवसर  उपलब्ध कराने, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के संबंध में बैठक ली।  उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ हर्बल, गोधन न्याय मिशन, स्व-सहायता समूह के माध्यम से जिले में किए गए कार्याें और गोठानों के माध्यम से आजीविका के अवसरों का निर्माण बहुत सफल रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के अंतर्गत योजनाओं से लाभांवित करने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल विकास करके रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले में टी-काफी बोर्ड का गठन, मछली पालन, लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, मिलेट मिशन, वाणिज्यिक वृक्षा रोपण आदि योजनाओं एवं इन जैसी अनेक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ में रोजगार की बड़े अवसर निर्मित किए जा सकते है।

छत्तीसगढ़ शासन ने इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन बनाया  है। इस अवसर पर मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग और क्रेडा विभाग और आदिमजाति विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!