जशपुर पुलिस अलर्ट : जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम, रात्रि गश्त में 3 आरोपी 3 बाइक सहित गिरफ्तार

जशपुर पुलिस अलर्ट : जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम, रात्रि गश्त में 3 आरोपी 3 बाइक सहित गिरफ्तार

December 1, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ जशपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में तेजी देखी गई थी। इस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जशपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पहले प्रकरण में दिनांक 29.112024 की रात्रि में सिटी कोतवाली जशपुर नगर क्षेत्र में थाना का निगरानी बदमाश मोटर सायकल से घूमते हुये पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके पास मौजूद बजाज पल्सर मोटर सायकल क्र. जे.एच. 07 एच/6182 का दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध नहीं होना बताया एवं उसे कुछ दिन पूर्व गुमला से चोरी करना बताया, जिसे जप्त कर थाना में लाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक रविषंकर तिवारी द्वारा उक्त वाहन का इंजन, चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन मालिक का नाम पता किया गया जो वाहन मालिक विकास कुमार सिंह निवासी गुमला का होना पता चला। प्रार्थी के द्वारा इस संबंध में थाना गुमला में दिनांक 25.11.2024 को मोटर सायकल चोरी करने का अप.क्र. 402 भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध दर्ज कराया गया है। सिटी कोतवाली जषपुर द्वारा प्रकरण में आगामी कार्यवाही हेतु गुमला पुलिस को सौंपा गया है।

दूसरे प्रकरण में थाना बागबहार द्वारा प्रार्थी गजेन्द्र कुमार पैंकरा निवासी बिच्छीटोली की पेमला नाटक कार्यक्रम से मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.जी. 5155 के चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के आरोपी राजकुमार साय उम्र 38 साल निवासी भगोरा को चोरी किया हुआ मोटर सायकल से घूमते पाये जाने पर जप्त कर उक्त आरोपी को दिनांक 30.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

तीसरे प्रकरण में थाना तपकरा में दर्ज मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.11.2024 को प्रार्थी विशाल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी तपकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 20.11.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे तपकरा गांव के कुकुरडूबा में आयोजित मेला देखने अपने मोटर सायकल बजाज सी.टी. 100 क्रमांक सी.जी. 14 एम.क्यू. 0969 से गया था, जिसे मेला के बाहर जहाँ सभी मोटर सायकल व अन्य गाडियों खड़ी थी वहीं पर अपना मोटर सायकल को खड़ा कर मेला देखने गया था जो मेला देखने के बाद करीब एक घंटा बाद जब आकर देखा तो इसका मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया था। तपकरा में रात्रि गष्त के दौरान दिनांक 26.11.2024 को आरोपी इलियस बडा को संदिग्ध स्थिति में एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.पी. 8369 से तपकरा में घुमते मिला जिसे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 20.11.2024 को अपने साथी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा थाना तपकरा एवं सुधीर मिंज के साथ तपकरा मेला से कुल 03 नग मोटर सायकल को चोरी करना बताया। आरोपी सुधीर मिंज के कब्जे से प्लेटिना मो. सा. सी.जी. 14 एमपी 9998 को जप्त कर दिनांक 30.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसके आलावा विगत दिनों थाना फरसाबहार द्वारा भी 03 आरोपियों देवनाथ साय पैंकरा, भजन यादव एवं देवव्रत साय से चोरी का 04 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी तथा थाना तपकरा द्वारा भी इलियास बड़ा सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (उडिसा) एवं प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा थाना तपकरा से 02 चोरी का मोटर सायकल को जप्त किया गया है।