जशपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

जशपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

December 7, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 07 दिसम्बर 2024/ जिले में लगातार की जा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में गठित मूल्यांकन समिति के सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई।

जहां पूरी प्रक्रिया में रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों के साथ आवश्यक दस्तावेजों तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस बैठक में डीपीओ विद्याधर पटेल, डीडब्ल्यूसीडीपीओ डिम्पल कोर्राम, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बीईओ, बीएमओ सीडीपीओ, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।