मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का 09 दिसंबर 2024 को सरगुजा आगमन एवं कार्यक्रम : सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी जारी.

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का 09 दिसंबर 2024 को सरगुजा आगमन एवं कार्यक्रम : सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी जारी.

December 8, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का दिनांक 09 दिसंबर 2024 को सरगुजा आगमन एवं कार्यक्रम प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुये अम्बिकापुर शहर एवं अम्बिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है –

01. मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

02. गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, स‌द्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

03. रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

04. आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।

05. सभी प्रकार के भारी वाहनों के लिये अम्बिकापुर शहर में व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

माननीय श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का दिनांक 09 दिसंबर 2024 को अम्बिकापुर प्रस्तावित आगमन के अवसर पर आवागमन एवं वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल की जानकारी –

व्ही. व्ही.आई.पी. व्यक्तियों के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।

मंच में बैठने वाले सभी व्हीआईपी व्यक्तियों एवं मीडिया संस्थान के सदस्यों हेतु वाहन पार्किंग स्थल।

अम्बिकापुर शहर की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।

अम्बिकापुर शहर की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।

ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों एवं आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।

बनारस रोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल

प्रतापपुर रोड़, बलरामपुर-रामानुंगजगंज रोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।

एम.जी. रोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।