एनएसपीसीएल ने सीएसआर मद से सहायता के लिए कलेक्टर को सौंपा एक करोड़ रुपए का चेक, स्वास्थ्य अधोसंरचना मजबूत करने में किया जाएगा खर्च

January 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

दुर्ग, एनएसपीसीएल प्रबंधन ने सीएसआर मद से जिले में हेल्थ अधोसंरचना मजबूत करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा है। स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए यह राशि दी गई है। यह राशि कोविड-19 अधोसंरचना के लिए दी गई है, इसके साथ ही नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा के लिए भी यह राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि सीएसआर के माध्यम से स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सीएसआर और डीएमएफ की राशि से इसके पूर्व जिला अस्पताल में भी अपग्रेडेशन कार्य किया गया है, जिससे अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में बड़ी मदद मिली है। कलेक्टर ने एनएसपीसी प्रबंधन की इसके लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना को बेहतर करना हमारी प्राथमिकता है इस दृष्टि से एनएसपीसीएल प्रबंधन का यह कार्य प्रशंसनीय है। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना भी उपस्थित थीं। उन्होंने भी एनएसपीसीएल के प्रति इस कार्य के लिए सराहना व्यक्त की।