उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो आधी बाधा ऐसे ही दूर, हार्डवर्क और स्मार्टवर्क के काम्बिनेशन से मिलती है सफलता

January 21, 2022 Off By Samdarshi News

अपर कलेक्टर ने डीएमएफ द्वारा संचालित कोचिंग के प्रतिभागियों को दिये सफलता के टिप्स

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

दुर्ग, जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास अंतर्गत संचालित निःशुल्क पी.एस.सी., बैंक,  रेल्वे इत्यादि परीक्षाओ की कोचिंग का आयोजन जेआरडी स्कूल दुर्ग में किया जा रहा है। आज अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना कोचिंग का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित प्रतियोगियों को सफलता के टिप्स दिये। वहा प्रतियोगिताओं से रूबरू हुई और उनके दिन के कार्यकलापों के बारे में जाना। साथ ही उन्होने कहा कि आपको सफल होना तो हार्डवर्क के साथ-साथ आपको स्मार्टवर्क भी जरूरी है। जिससे आपको सफलता पाने में आसानी होगी। प्रतियोगिताओं को बताया की यदि आप उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हो तो यह तय है कि आप अपने लक्ष्य को आधे से ज्यादा पार चुके है और अपना समय सोशल मीडिया, मोबाईल इंटरनेट आदि में व्यर्थ न गवाएं । इस समय का आप सदुपयोग कर सकते है। उन्होंने  समसमायिकी की तैयारी के लिए प्रतिभागियों से कहा कि आप कम से कम एक न्यूज पेपर रोज पढ़े और उसके महत्वपूर्ण बातों को याद रखे। साथ ही आप डेली नोट्स बनाये और सप्ताह के अंत में रिवीजन करे। जिससे आपका समसमायिकी की तैयारी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्टवर्क का अर्थ यह है कि आप अपनी रणनीति पर फोकस करे सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई करें और विषय की बुनियादी समझ हासिल करें। उन्होंने कहा कि कई बार गैर जरूरी अध्ययन सामग्री या कम महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री पर अधिक ध्यान देकर विद्यार्थी अपना समय खराब करते हे। जिससे सफलता प्राप्त करने में कठिनाई होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी के दौर में इंटरनेट के आने से काफी सामग्री वहां भी उपलब्ध है लेकिन इसमें अन्य फीचर्स भी होने की वजह से एकाग्रता के भंग होने की आशंका बनी रहती है अतएव कोशिश करे कि अधिकाधिक टेक्सट बुक्स का ही सहारा ले।