सड़क सुरक्षा सप्ताह : 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रमों का होगा आयोजन, सड़क सुरक्षा के लिए किया जाएगा जागरूक !
January 10, 2023समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : जिला जांजगीर चांपा में दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है, जिसमें 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जो निम्नानुसार है:-
01. दिनांक 11.01.23 को यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन, यातायात मॉडल बनाओ प्रतियोगिता।
02. दिनांक 12.01.23 को पैदल चलकर राहगीरो को यातायात नियमों की जानकारी देना, रोड क्रांसिंग संबंधी जागरूकता अभियान, सेल्फी विथ रोड सेफ्टी वारियर।
03. दिनांक 13.01.23 को रिफ्लेक्टर टेप की जॉच, रांग साईड मे चलने वाले को समझाईस, ओव्हर लोडिंग रोकने कार्यवाही।
04. दिनांक 14.01.23 को स्कूल एवं कॉलेज में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, श्लोगन, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
05.दिनांक 15.01.23 को स्कूली वाहनों की चेंकिंग, प्रदूषण जाँच का आयोजन, नेत्र शिविर, मेडिकल कैम्प
06.दिनांक 16.01.23 को लघु वीडियों, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम।
07. दिनांक 17.01.23 को थानों में ब्लैक स्पॉट का सुधार, मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक का मंचन, चौक चौराहों में यातायात की जानकारी, गुड समेरिटन को सम्मान, समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण।