पुलिस का बड़ा एक्शन! जुए का अड्डा पकड़ाया, रात के अंधेरे में जुआ खेलते पकड़े गए 5 जुआरी, ₹3000 जब्त!
December 15, 2024आपरेशन प्रहार के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर जुआ (निषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही।
बिलासपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर अति .पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला टिकरापारा बिलासपुर मे दिनाक 13.12.2024 के दरमियानी रात 52 पत्ती तास से रूपये पैसों के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते को जुवाड़ियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं ताशपत्ती के 52 पत्ते जब्त किया गया। जुआडियो द्वारा काट पत्ती नामक जुआ खेलने का कृत्य पाए जाने से धारा 3,(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, के मांर्गदर्शन में सउनि कृष्ण कुमार यादव, हमराह स्टॉफ, गोकूल जांगडे, लगन खाण्डेकर, टकेश साहू, अमित सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कौशिक, उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।