शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर  को

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर  को

December 16, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 17 दिसम्बर 2024 मंगलवार को कुनकुरी विकासखण्ड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि 17 दिसम्बर दिन मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाइट Parivahan.gov.in से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 17 दिसम्बर 2024 का स्लॉट लेकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।