एक वर्ष सुशासन, जशपुर में स्वच्छता का जश्न: नगर सेना का कलेक्टर कार्यालय परिसर में श्रमदान!

एक वर्ष सुशासन, जशपुर में स्वच्छता का जश्न: नगर सेना का कलेक्टर कार्यालय परिसर में श्रमदान!

December 19, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 19 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक साल पूरे होने पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में नगर सेना के अधिकारी-कर्मचार और जवानों ने स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, जिला सेनानी अधिकारी व्ही. के. लकड़ा, ए.एस.आई. शिवशंकर प्रसाद सोनपाकर, सहित नगर सेना कार्यालय के पुरूष एवं महिला जवान सम्मिलित रहें।