जशपुर में चलती एंबुलेंस में गूंजी किलकारी: 108 संजीवनी ने बचाई माँ और बच्चे की जान!

जशपुर में चलती एंबुलेंस में गूंजी किलकारी: 108 संजीवनी ने बचाई माँ और बच्चे की जान!

December 19, 2024 Off By Samdarshi News

108 संजीवनी एक्सप्रेस में एंबुलेंस स्टाफ द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव

जशपुर 19 दिसम्बर 2024/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में एंबुलेंस के स्टाफ के पास सुबह 8 बजे संपर्क किया गया और बताया गया कि लोकल तारवा पारा की गर्भवती महिला श्रीमती सरोज प्रसव पीड़ा में हैं। तब 108 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस द्वारा प्रसव हेतु श्रीमती सरोज को सामुदायिक स्वास्थ्यक केन्द्र कांसाबेल लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दर्द बढ़ने के कारण 108 एंबुलेंस के स्टॉफ द्वारा एंबुलेंस में ही उनका सुरक्षित प्रसव कराया गया। अभी माता और शिशु दोनां सुरक्षित है। उन्हे सीएचसी कांसाबेल में भर्ती कराया गया है।