फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 : मतदाता जागरूकता अभियान: मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन

Advertisements
Advertisements

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने बनाई आकर्षक रंगोली

नये पात्र मतदाता 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का जिला स्तरीय कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसके साथ ही आज मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज परिसर में आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और युवाओं को मतदान के प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल द्वारा भारत के संविधान निर्माण में संविधान सभा के सदस्य के रूप में दिए गए योगदान की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को बताया कि भारत देश का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ। उन्होंने जिले के सभी नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हो तथा जिनका नाम मतदाता सूची में कतिपय कारणों से दर्ज नही हो पाया है, उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहभागी बनकर स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में ऐसे युवा जो प्रथम बार वोट देंगे उसकी भी जानकारी ली। उन्होने अपने संबोधन में आगे और कहा कि भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना उसके एक दिन पहले 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया, उन्होने नये मतदाताओं को बधाई भी दी और उनका आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य में आप ही लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें और सशक्त लोकशाही के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगें। उन्होने यह भी कहा कि मतदाधिकार हमें संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण अधिकार है, यह अधिकार लोकतंत्र को और मजबूत बनाता है तथा मजबूत जनतंत्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंड़ावी ने इस अवसर पर बताया कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से शुरू हो गया है। इसी अनुक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण गतिविधियों के अंतर्गत आज मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन करने के उपरांत से 8 दिसम्बर 2022 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी दी तथा 26 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्तिओं का निराकरण एवं 5 जनवरी 2023 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किये जाने संबंधी जानकारी दी। उन्होने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस वर्ष के कार्यक्रम में आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 की तिथि में पात्रता रखने वाले युवा नागरिकों को भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु अग्रिम आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे आवेदक प्रारंभिक प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने 9 से 15 नवम्बर तक महाविद्यालय स्तर पर लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात जिला स्तर पर और संभाग स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे।

       इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अम्बिका प्रसाद वर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. एस. के. मधुकर, डॉ. अभय सिन्हा, डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, डॉ. आभा सिन्हा, डॉ. एम. आर. बंजारे, महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर, एन.एस.एस./एन.सी.सी. स्काउट्स के छात्र-छात्राएँ एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!