महिला से रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गोस्वामी साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा

महिला से रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गोस्वामी साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा

December 27, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी गोस्वामी साहू उम्र 27 वर्ष निवासी नरधा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध धारा 354,341,509,506 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.12.2024 को पीड़िता को आरोपी गोस्वामी साहू निवासी नरधा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार द्वारा सुनेपन का फायदा उठा कर रास्ता रोककर बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ी करते हुए अपने मोटर सायकल में जबरदस्ती बैठाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में मूल अपराध कमांक 504/24 धारा 354, 341,509, 506 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अति पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवम SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना आरोपी गोस्वामी साहू निवासी नरधा थाना गिधौरी को पकडा जिसको घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 27.12.24 को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नीलमणी कुसुम, प्रमोद महार, आरक्षक मनोज रत्नेश थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।