जशपुर में सनसनीखेज हत्याकांड : शराब के नशे में हुई मारपीट में युवक की मौत…कुत्ते के काटने से शुरू हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में युवक की गई जान… एक आरोपी गिरफ्तार…एक फरार.

जशपुर में सनसनीखेज हत्याकांड : शराब के नशे में हुई मारपीट में युवक की मौत…कुत्ते के काटने से शुरू हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में युवक की गई जान… एक आरोपी गिरफ्तार…एक फरार.

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24 दिसंबर 2024 को दीना राठौर निवासी नामनी चौकी उपरकछार का लकड़ी बेंचने सिंगीबहार गया था और लकडी बेंच कर शाम के समय घर वापस आया। वह अपनी पत्नि अनिता राठौर के साथ कदमटोला चौक के किराना दुकान सामान लेने गये थे, दुकान से सामान खरीद कर दोनों पति-पत्नि वापस अपने घर के लिये निकले थे कि चौक के पास दीना राठौर को कुत्ता काट दिया। दीना राठौर शराब पिया हुआ था, जो कुत्ता काट देने से अपने आप में बड़बडाते हुए कुत्ता मेरे को काट दिया है, तुमको मारvकर मरवा दूंगा बोलते चल रहा था कि कदमटोला चौक एवं नामनी के बीच पुलिया के पास ग्राम नामनी उपरकछार का संदीप साहू पुलिया के पास खडा था, जो दीना राठौर के बड़बडाते हुये आवाज को सुनकर संदीप साहू बोला क्या बोल रहा है ? कहकर दीना राठौर को गंदी-गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगा और अपने एक साथी को फोन लगाकर बुलाया और वह व्यक्ति अपने हाथ में डंडा लेकर आया और दोनों मिलकर दीना राठौर को लात मुक्का एवं डंडा से शरीर के विभिन्न हिस्सों में मारपीट किये।

घटना में घायल दीना राठौर को दिनांक 25 दिसंबर 2024 को परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल कुनकुरी ले गये थे, जहाँ डाक्टर साहब द्वारा दीना राठौर को रिफर कर देने पर दीना राठौर को जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ पर दीना राठौर ईलाज करा रहा था। ईलाज के दौरान दिनांक 26 दिसंबर 2024 के रात को दीना राठौर की मृत्यु हो गई है। दीना राठौर की मृत्यु संदीप साहू एवं उसके साथी के द्वारा मारपीट करने से आई चोट से मृत्यु हुई है। सूचक अनिता राठौर पति दीना राठौर निवासी नामनी चौकी उपरकछार थाना तपकरा कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बिना नम्बरी अपराध क्रमांक 0/2024 एवं मर्ग क्रमांक 0/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. का डायरी प्राप्त कर थाना तपकरा में असल नम्बरी अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 296, 115 (2), 351(2)3 (5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 103 (1) बी.एन.एस. जोड़ी गई है। विवेचना के दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी संदीप साहू उम्र 34 साल निवासी नामनी चौकी उपरकछार को अभिरक्षा में लेकर उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर मृतक का सायकल एवं प्रकरण के आरोपी का घटना के समय पहने कपडे एवं मोबाईल को जप्त किया गया है। उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 28 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, सघन पतासाजी की जा रही है।