स्काउट गाइड और यूनिसेफ़ ने संयुक्त आयोजन कर रोको अउ टोको अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक, लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश, टीका लगाने एवं बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया

Advertisements
Advertisements

स्काउट रोको अउ टोको टीम  भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद के मार्गदर्शन में आज भारत स्काउट्स गाइड की विघार्थियों और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से रोको अउ टोको टीम महाराजा चौक हाट बाजार , सार्वजनिक स्थानों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का वितरण किया गया और लोगों को टीका लगवाने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में जानकारी दी टीम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क ही जरूरी है. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकगण और यूनिसेफ के  जिला समन्वयक अनिल बघेल उपस्थित थे.

स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा आज जशपुर बस स्टेण्ड, महराजा चौक, वालाजी मंदिर, स्टेट बैंक,पुरानी टोली एवं स्थानीय साप्ताहिक बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके अंतर्गत भारत  स्काउट गाइड टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करवाने के लिए अनुरोध कर जागरूक भी किया .इस आयोजन में मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय,सहायक संचालक सरोज खलखो,सचिव कल्पना टोप्पो,संयुक्त सचिव सरीन राज, यूनिसेफ जिला समन्वयक अनिल बघेल,एडिपीओ बी पी जाटवर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप यादव, अजीत शुक्ला, सुरेश तिर्की,टुन्नू गोसाई,लालमन साय, भूपेंद्र सिँह ,श्रीनाथ राम एवं भारत स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!