जशपुर : पत्थलगांव में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण
December 31, 2024जशपुर 31 दिसंबर 24/ पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी की उपस्थिति में विगत दिवस तहसीलदार श्री प्रांजल मिश्रा, अति तहसीलदार श्रीमती उमा सिंह,जनपद सीईओ श्री वी के राठौर की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु सभी सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राठिया,श्री पाटले और श्री शशि मार्कण्डेय द्वारा सभी को चुनाव की पूर्व की तैयारी और चुनाव की बारीकियां,लोक आम निर्वाचन से स्थानीय चुनाव के अंतर को बताया गया साथ ही सभी को चुनाव के दौरान अधिकारियों को शासन द्वारा अपेक्षित आदर्श आचरण संहिता का पालन करने निर्देशित किया गया।