रामायण के पात्रो से राज नेताओं की तुलना कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने दिया आवेदन
January 11, 2025रायपुर/11 जनवरी 2025। रामायण के पात्रों के आधार पर राजनेताओं की तुलना पर आपत्ति जताते हुये कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज कराने कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल थाने गया था तथा आवेदन देकर इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया।
कांग्रेस के द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा vishnu_ka_sushasan इंस्टाग्राम पेज में आईये देखे छ.ग. का रामायण नामक शीर्षक के वीडियो में छ.ग. के वरिष्ठ और सम्मानीत कांग्रेस नेताआें के विरूद्ध आपत्तिजनक विडियो अपलोड कर राजनैतिक विद्वेषवश धर्मिक भावनाआें को आहत करते हुये छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध दुर्भावनापुर्ण आशय से नफरत फैलाने, बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने तथा छ.ग. और समुचित भारत की जनता के समक्ष अपमानित करने की नीयत से vishnu_ka_sushasan इंस्टाग्राम पेज में आईये देखे छ.ग. का रामायण वाली वीडियो में श्री दीपक बैज जी अध्यक्ष-छ.ग. पीसीसी, श्री भूपेश बघेल जी पूर्व मुख्यमंत्री, श्री टी.एस सिंहदेव जी पूर्व उपमुख्यमंत्री, श्रीमती ज्योत्सना महंत जी सांसद, श्री ताम्रध्वज साहू जी पूर्व मंत्री, श्री कवासी लखमा जी पूर्व मंत्री, श्री एजाज ढेबर जी महापौर, श्रीमती उत्तरी जांगडे विधायक-सांरगढ़, सुश्री शकुंतला साहू पूर्व विधायक, के फोटो के बाजू में रामायण के सीरियल में राक्षस की भूमिका अदा करने वाले व्यक्तिओं के बाजू में फोटो लगा कर नाना प्रकार के नाम से उल्लेख करते हुये अपमानीत करने के उद्देश्य से प्रदर्शित करते हुये विडियो अपलोड किया गया है। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने नेताओं को भगवान राम और उनकी सेना का बताते हुये और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं को राक्षस प्रजाति का होना बता कर अपमानित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेसी महिलाओं के खिलाफ दुर्भावना से अफवाहें फैलाना, नफरत फैलाना और बदनाम करना तथा सांप्रदायिकता फैलाना और आम नागरिकों के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का उक्त कृत्य आईटी (संशोधन) कानून 2009 की धारा 66 (ए) और अन्य धाराओं तथा भारतीय न्याय सहिता की धारा 356 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
उपरोक्त विडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री गौरीशंकर श्रीवास ने भी अपने फेसबुक आईडी में पोस्ट किया है जो कि उक्त कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाये।
अतः निवेदन है कि उपरोक्त vishnu_ka_sushasan इस्ंटग्राम पेज में आईये देखे छ.ग. का रामायण में विडियो अपलोड करने वाले भारतीय जनता पार्टी के व्यक्तियों के विरूद्ध शीघ्र ही अपराध पंजीबद्ध किये जाने और उचित कानूनी/समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये।
थाने पहुंचने वाले प्रमुख लोगों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल, सकलेन कामदार, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे, शारिक रईस खान, सोमेन चटर्जी, नागेन्द्र पाण्डे, दिलीप चौहान, दिनेश तिवारी, बीरेश शुक्ला, आशीष द्विवेदी, प्रभोजोत सिंह लाडी, कमलेश नथवानी, दीपा बग्गा, सुनील कुकरेजा, पंकज मिश्रा, हनी बग्गा, शान्तनु झा, शारिक अनवर, जी श्रीनिवास, प्रगति वाजपेयी, सायरा खान, शबीर खान, पल्लवी सिंह, पूनम पांडे आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।