जशपुर : जिला पंचायत में वित्तीय समावेशन के संबंध में कार्यशाला संपन्न

जशपुर : जिला पंचायत में वित्तीय समावेशन के संबंध में कार्यशाला संपन्न

January 11, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 11 जनवरी 25/ जिला पंचायत के सभाकक्ष में विगत दिवस वित्तीय समावेशन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया  जिसमें सीएसआर बैंक मित्र,बैंक सखी तथा आर ओ कार्यालय सेआर एम  , श्री मयूर सीएस सी एफ आई के वर्टीकल हेड श्री शैलेंद्र तथा सीएससी जिला प्रबंधक उपस्थित थे।

कार्यशाला में सोशल सेक्युरिट्स स्कीम तथा अन्य बैंकिंग प्रोडक्ट का प्रशिक्षण दिया गया तथा जिले में सोशल स्कीम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्र तथा बैंक सखी को सम्मानित किया गया ।