लर्निंग लाइसेंस जारी करने एक दिवसीय शिविर का आयोजन पत्थलगांव विकाखण्ड के रेस्ट हाऊस परिसर में किया जा रहा

Advertisements
Advertisements

1 दिसम्बर 2021 को आवेदन के साथ उपस्थित होकर शिविर का ले सकते हैं लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालन के लिये चालक लाइसेंस धारित करने हेतु रेस्ट हाऊस परिसर पत्थलगांव में 1 दिसम्बर 2021 को लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवाहन अधिकारी ने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् पत्थलगांव विकासखण्ड के रेस्ट हाऊस परिसर में 01 दिसम्बर 2021 को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं तथा आवेदक अपने साथ अनिवार्य दस्तावेज में आधार कार्ड, फोटो एवं अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो अर्थात जन्मतिथि व निवास संबंधी मूल दस्तावेज एवं छायाप्रति लेकर शिविर स्थल में आकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!