रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हीरापुर में 4.10 ग्राम हीरोइन के साथ नशा तस्कर धरम सिंह गिरफ्तार… नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हीरापुर में 4.10 ग्राम हीरोइन के साथ नशा तस्कर धरम सिंह गिरफ्तार… नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

January 16, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा अवैध नशे से संबंधित, प्रतिबंधित मादक पदार्थ, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 14 जनवरी 2025 को थाना कबीरनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कबीरनगर क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर टेगना तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) रखा है तथा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीरनगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिये निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कबीरनगर श्री दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना कबीर नगर की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम धरम सिंग उर्फ धरमा निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई पुड़िया को लपेट कर छुपा कर रखा था, जिसे पूछने पर मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) होना बताया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी धरम सिंग उर्फ धरमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.10 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा), कीमत 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 21 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तार आरोपी – धरम सिंग उर्फ धरमा पिता निर्मल सिंह उम्र 48 साल साकिन LIG- 724, 725 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।