ऑपरेशन शंखनाद का बड़ा असर: जशपुर पुलिस ने फिर तस्करों के मंसूबे किए नाकाम, 7 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, एक गिरफ्तार, दो फरार

ऑपरेशन शंखनाद का बड़ा असर: जशपुर पुलिस ने फिर तस्करों के मंसूबे किए नाकाम, 7 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त, एक गिरफ्तार, दो फरार

January 16, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर। ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए 7 गौवंशों को मुक्त कराकर तस्करी के प्रयास को विफल किया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेजी से जारी है।

थाना आस्ता में मामला दर्ज : घटना आस्ता थाना क्षेत्र की है, जहां प्रार्थी जयप्रकाश राम ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के रामसाय राम नामक व्यक्ति 7 गौवंशों को खडकोना के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहा था। इस दौरान उसने गौवंशों को बेरहमी से डंडे से पीटा। जब ग्रामीणों ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि आस्ता के रवि उल्लाह अंसारी ने उसे 500 रुपये में झारखंड ले जाने के लिए कहा था।

तुरंत कार्रवाई, दस्तावेज़ नहीं पाए गए वैध : सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामसाय राम को पकड़ा और उससे मवेशियों से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे। दस्तावेज़ न होने पर पुलिस ने 7 गौवंशों को आरोपी के कब्जे से मुक्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दो फरार आरोपियों की तलाश जारी : पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 730 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका : इस मामले में थाना प्रभारी संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक दीपक बड़ा और आरक्षक अवीज, जमोहन तथा बलबीर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और साहसिक प्रयासों की सराहना की गई।

जशपुर पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऑपरेशन शंखनाद के तहत पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।