जशपुर जिले में 205 बच्चों को मिला चिरायु कैम्प में निःशुल्क उपचार
June 2, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत विगत दिवस को जिला चिकित्सालय जशपुर में आयोजित कैम्प में 205 बच्चों को निःशुल्क जांच और उपचार का लाभ मिला। जिससे माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान आई है और बच्चों के इलाज की चिंता से राहत मिली है।
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कैम्प में विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित 0 से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने किया। साथ में सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. केरकेट्टा तथा चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का तथा चिरायु नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित रहे।
शिविर में विकासखण्ड में कार्यरत चिरायु दलों द्वारा विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों (0 से 18 वर्ष के बच्चों) के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु आयुष्मान भारत में अनुबंधित एमएमसी हॉस्पिटल रायपुर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.चौरसिया एवं डॉ. अजय (कार्डियोलाजिस्ट), नारायणा सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रायपुर, के अनुभवी चिकित्सक डॉ. रितेश वर्मा (न्यूरोलाजिस्ट) एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा 205 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में 0 से 18 वर्ष के आंगनबाड़ी, स्कूल में पंजीकृत बच्चे जिनमें जन्मजात हृदय रोगी 47, पैर की विकृति 7, न्युरो ट्युब दोष 3, कटेफटे होट एवं तालु 4, अंधत्व विकृति 12, डाउन सिन्ड्रोम 1, जन्मजात पैर की विकृति 1, जन्मजात बोलने एवं सूनने में बाधित 13, सीखने में बाधित 5, आटिज्म दोष 1, किडनी संबंधित बीमारी 2, रीड की हड्डी संबंधित परेशानी 1, कर्णबधिर में बाधित 7. जन्मजात मोतियाबिन्द 3, जन्मजात बहरापन 4, हड्डी संबंधित बीमारी 23, दान्त संबंधित बीमारी 8 त्वचा संबंधित बीमारी 12, कुपोषण ग्रसित बच्चे 30, अन्य बीमारी 19, कुल 205 बच्चों का परीक्षण एवं उपचार तथा उच्च संस्था में जांच व आपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया है जिन बच्चों को सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया है उन बच्चो का उच्च संस्थान में मुफ्त ईलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत किया जाना है।