चक्रधरनगर पुलिस की सक्रियता से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार…पुलिस ने सक्ती में दबोचा… एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा जेल.

चक्रधरनगर पुलिस की सक्रियता से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार…पुलिस ने सक्ती में दबोचा… एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा जेल.

January 18, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : चक्रधरनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक फरार आरोपी को सक्ती जिले के बोईरडीह से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

घटना की पृष्ठभूमि 13 जनवरी की है, जब चक्रधरनगर पुलिस ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चिटकाकानी क्षेत्र में नाका लगाया था। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार ने चेकिंग प्वाइंट से पहले ही वाहन मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। भागने के प्रयास में मोटर साइकिल पर पीछे बैठे युवक को सतर्क पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक, कमलेश साहू (30 वर्ष), ने अपने बैग में 7.220 किलोग्राम गांजा होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने गांजा, जिसकी कीमत ₹86,640 आंकी गई और फरार आरोपी राजकुमार साहू का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।

आरोपी कमलेश साहू को अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट में उसी दिन गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। फरार आरोपी राजकुमार साहू की तलाश में थाना प्रभारी प्रशांत राव की अगुवाई में पुलिस टीम ने कई बार उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिरों को सतर्क कर रखा गया था, जिनकी सूचना पर आज सुबह पुलिस ने राजकुमार साहू (25 वर्ष) को सक्ती जिले के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने उड़ीसा से गांजा लाने और इसे अपने साथी कमलेश के साथ बेचने की योजना स्वीकार किया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल प्लेटिना सीजी 11 एए 4124 बरामद किया गया है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी राजकुमार साहू के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अपराध में रिमांड पर जेल भेज दिया है।