शासन को चेतावनी के बावजूद कार्यवाही नहीं – पूर्व मंत्री राजेश मूणत बैठेंगे धरने पर

शासन को चेतावनी के बावजूद कार्यवाही नहीं – पूर्व मंत्री राजेश मूणत बैठेंगे धरने पर

January 24, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक हफ्ता पहले शासन को चेतावनी देकर  07 दिनों के भीतर अनुपम गार्डन के पास निगम द्वारा निर्मित ‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त और जलाकर नष्ट करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें दंडित करने का अनुरोध किया था अन्यथा धरना में बैठने की चेतावनी दी थी।

परंतु 7 दिनों में शासन ने अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार करने या उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जिससे क्षुब्ध होकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत भारतीय जनता पार्टी रायपुर पार्षददल   के साथ दिनांक 25 जनवरी को अनुपम गार्डन के पास धरना देगे। जिसमे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, अशोक पांडेय,निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा , मनोज वर्मा, भाजपा पार्षद दल, भाजपा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।