चरित्र संदेह के कारण बाल्टी में भरा डीटीएच छतरी से पत्नि के सिर मारकर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी गजेन्द्र यादव को किया गया गिरफ्तार
January 20, 2025थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को किया गया चंद घंटे में गिरफ्तार।
आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में मर्ग कमांक 09/25 धारा 194 बी.एन.एन.एस कायम कर मर्ग जांच पर से अपराध कमांक- 54/2025 धारा 103 भा० न्या० संहिता के तहत आरोपी के विरूद्ध किया गया अपराध पंजीबद्ध ।
रायपुर/ मृतिका हेमलता यादव पति गजेन्द्र कुमार यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद हाल पता EWS कालोनी ब्लॉक सी सेक्ट 04 कमल विहार रायपुर को आरोपी पति गजेन्द्र कुमार यादव द्वारा दुसरे लड़को से बातचीत करने से मना करने से नही मानने पर दिनांक 18.01.25 को करीबन 19.30 बजे मृतिका हेमलता के सिर में बाल्टी में भरा डीटीएच छतरी मारपीट कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। सूचक ओमप्रकाश यादव के रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में मर्ग कमांक 09/25 धारा 194 बी.एन.एन.एस कायम कर मर्ग जांच पर से अपराध कमांक- 54/2025 धारा 103 भा० न्या० संहिता के तहत आरोपी के विरूद्ध किया गया अपराध पंजीबद्ध। अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
प्रकरण को उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और आरोपी को शीघ्घ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह द्वारा थाना टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया। थाना टिकरापारा एवं सायबर टीम के सहयोग से आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के संभावित स्थानों में दबिश देकर घेराबंदी कर दिनांक 19.01.2025 को आरोपी गजेन्द्र कुमार यादव पिता खोरबाहरू यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद हाल पता EWS कालोनी ब्लॉक सी सेक्ट 04 कमल विहार रायपुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- गजेन्द्र कुमार यादव पिता खोरबाहरू यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद हाल पता EWS कालोनी ब्लॉक सी सेक्ट 04 कमल विहार रायपुर छ०ग०।
कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह थाना प्रभारी टिकरापारा, सहा.उप निरीक्षक कन्हैया जांगड़े, प्रधान आरक्षक 329 दानेश्वर साहू, आर0 2830 राजन बंसल, आर0 1222 विवेद यादव आर० 943 सुरेश वर्मा, आर0 1761 अरूण ध्रुव एवं सायबर स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।