जशपुर पुलिस की नाकाबंदी में बड़ी कामयाबी: ओडिशा से आ रही अवैध अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा!

जशपुर पुलिस की नाकाबंदी में बड़ी कामयाबी: ओडिशा से आ रही अवैध अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा!

January 21, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर/ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी 2025 को थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक पीक-अप वाहन क्रमांक JH01FE- 0581 से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर ओडिशा की ओर से लवाकेरा मार्ग से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तपकरा पुलिस द्वारा तत्काल लावकेरा पुलिस चेक पोस्ट पहुंच कर नाकाबंदी की गई।

संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी जा रही थी कि इसी दौरान उड़िसा राज्य की ओर से मुखबीर की सूचना अनुसार पीक-अप वाहन आता दिखाई देने पर, उसे पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर रोक कर, वाहन की तलाशी लेने पर, वाहन के पीछे ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेट में छिपाया हुआ, अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसमें 4 कार्टून में 48 नग किंग फिशर कंपनी का बीयर कुल 31.200 लीटर,1 कार्टून में 47 नग व्हिस्की पौवा कुल 8.460 लीटर इस प्रकार कुल 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसे वाहन चालक आरोपी संतोष यादव से जप्त किया गया।

आरोपी संतोष यादव पिता स्व. राची यादव उम्र 50 वर्ष निवासी बागबहार पकरीपारा थाना बागबहार जिला जशपुर (छ ग) के विरुद्ध थाना तपकरा में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 19.01.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की विवेचना, नाकाबंदी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में थाना तपकरा से प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, अविनाश लकड़ा की भूमिका सराहनीय रही है,।