बिलासपुर अपराध : पत्नी से विवाद करने से रोकने पर मां को चाकू मारने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार… चाकू किया बरामद…कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल.

बिलासपुर अपराध : पत्नी से विवाद करने से रोकने पर मां को चाकू मारने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार… चाकू किया बरामद…कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल.

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर : दिनांक 26 जनवरी 2025 को सूचना मिली थी कि दिनांक 26 जनवरी 2025 को दोपहर करीबन 15.30 बजे राजा अहिरवार अपनी पत्नी से झगड़ा-विवाद कर रहा था, जिसे आरोपी की मां द्वारा मना करने पर तुम्हें क्या मतलब है मैं अपनी पत्नी से झगडा करूं या मारूं, तुम मेरे मामले में क्यों पड रही हो, यह कह कर आज तुझे जान से मार दूंगा कह कर अपनी मां को घर में रखे लोहे की धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से छाती, पेट में चाकू से मार कर चोट पहुंचाया, घरवाले बीच-बचाव नहीं करते तो निश्चित ही आरोपी अपनी मां को जान से मार देता।

आरोपी का कृत्य धारा 109 (1) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक – 53/2025 धारा-109 (1) बीएनएस, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली, श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी की गई।

आरोपी अपने घर में छिपा हुआ था, घेराबंदी कर आरोपी राजा अहिरवार पिता कन्हैया अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हारपारा करबला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकडा गया। हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के धारदार चाकू को बरामद किया गया है, आरोपी को विधिवत् दिनांक 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, हायक निरीक्षक कृष्ण यादव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय, आरक्षक नुरूल कादीर, आरक्षक गोकूल जांगडे, आरक्षक पंकज भोसले का विशेष योगदान रहा है।