कांग्रेस के सुरेंद्र वर्मा ने सरकार से धान खरीदी की तिथि 15 दिन बढ़ाने की अपील की, कहा- टोकन, बारदानों की कमी और सरकार की लापरवाही से किसानों को हो रही है कठिनाई

कांग्रेस के सुरेंद्र वर्मा ने सरकार से धान खरीदी की तिथि 15 दिन बढ़ाने की अपील की, कहा- टोकन, बारदानों की कमी और सरकार की लापरवाही से किसानों को हो रही है कठिनाई

January 31, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर/31 जनवरी 2025। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने धान खरीदी की तिथि 15 दिन बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 3 लाख पंजीकृत किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं। अब तक की धान खरीदी सरकार के द्वारा ही निर्धारित लक्ष्य से लगभग 15 लाख मैट्रिक टन कम की हुई है। टोकन और बारदानों की कमी, परिवहन के अभाव में संग्रहण केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान के जाम हो जाने के कारण धान खरीदी का कार्य बेहद धीमी गति से हुआ, जिसके चलते प्रदेश के लाखों किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं। सरकार धान खरीदी की तिथि 15 दिन बढ़ाये।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सरकार की अपेक्षा, उदासीनता और बदइंतजामी के चलते ही छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसान अपने उपज को बेचने के लिए इतना परेशान हुआ। बारदाना की व्यवस्था से लेकर टोकन को लेकर पूरा सिस्टम लगातार बाधित होते रहा। मिलिंग और समय पर परिवहन करवाने में यह घोर लापरवाही बरती गई, पूर्ववर्ती सरकार में 72 घंटे के भीतर धान संग्रहण केंद्रों से धान के उठाव का जो नियम था उसे भी साय सरकार ने दुर्भावना पूर्वक बदल दिया। भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही प्रदेश के लाखों किसान अब तक अपना धान बेचने से वंचित रहे।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सरकार के अनिर्णय की स्थिति से प्रदेश के किसान चिंतित हैं। धान खरीदी की अंतिम तिथि आज समाप्त हो चुकी है, लाखों किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं लेकिन यह सरकार तिथि बढ़ाने के संदर्भ में अब तक मौन है। भाजपा के लिए धान और किसान केवल चुनावी लाभ के लिए ही जरूरी है। भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप किसी किसान को 3100 रू. एकमुश्त नहीं मिला। किसी भी ग्राम पंचायत में भुगतान केंद्र नहीं खुला और अब लक्ष्य पूरा नहीं होने के बावजूद धान खरीदी बंद करना अन्नदाताओं के प्रति अन्याय है। सरकार धान खरीदी की तिथि कम से कम 15 दिन बढ़ाने की घोषणा करें।

Advertisements