कुनकुरी में सड़क हादसा : ड्यूटी से लौट रहे स्वास्थ्यकर्मी की मौके पर दर्दनाक मौत…बोलेरो से जबरदस्त भिड़ंत, साथी घायल

कुनकुरी में सड़क हादसा : ड्यूटी से लौट रहे स्वास्थ्यकर्मी की मौके पर दर्दनाक मौत…बोलेरो से जबरदस्त भिड़ंत, साथी घायल

February 1, 2025 Off By Samdarshi News

कुनकुरी, 1 फरवारी 2025/ एनएच 43 जशपुर मार्ग पर नगर की सीमा में बंदराखसरा नाला के पास बीती रात शुक्रवार को लगभग 8:45 बजे बोलेरो कार एवं मोटरसाईकिल की आमने समाने जबरदस्त भीड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि टक्कर में बोलेरो के दो एयरबैग तक खुल गये। सड़क हादसे में बाईक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा साथी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कुनकुरी सुनील सिंह व एसआई संतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहूंच गये। घायल एवं मृतक को अस्पताल पहूंचाया गया। प्रार्थी बाईक सवार मनीष खलखो की रिपोर्ट पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

जांच एवं विवेचना अधिकारी एसआई संतोष तिवारी ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरएचओ मेल के पद पर कार्य करने वाले अरूण कुमार महंत पिता अमर दास महंत 36 वर्ष व मनीष खलखो पिता स्वर्गीय मधूरचैन खलखो 33 वर्ष अपने मोटरसाईकल क्रमांक सीजी 15 डीए 5061 से जशपुर जिला मुख्यालय से विभागीय ट्रेनिंग लेकर कुनकुरी अपने निवास आ रहे थे। रात्रि लगभग पौने नौ बजे कुनकुरी से सलियाटोली की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 2846 से बंदराखसरा नाला के पास आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाईक चला रहे अरूण कुमार महंत की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथी सवार मनीष खलखो गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष खलखो का अस्पताल में ईलाज जारी है, जिसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बता दे कि जशपुर पुलिस द्वारा विगत एक माह तक यातायात जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का समापन भी शुक्रवार को ही हुआ है। इस दुर्घटना से परिलक्षित होता है कि लोगो ने सड़क सुरक्षा के संदेश को गंभीरता से नही लिया है और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालक जारी है। इसी प्रकार मोडिफाईड सायलेंसर, प्रेशर हार्न, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी, सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ स्टंटबाजी, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन जारी है। इन गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही से लगाम लगाये बगैर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमता नही दिख रहा है।

Advertisements