धारदार बटनदार चाकू के साथ आरोपी सुधांशु दीप ऊर्फ अभी दीप हुआ गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

धारदार बटनदार चाकू के साथ आरोपी सुधांशु दीप ऊर्फ अभी दीप हुआ गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

February 9, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 09 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि दिनांक 08 फरवरी 2025 को थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत मुर्रा भट्ठी मेन रोड सुलभ शौचालय के सामने एक धारदार बटनदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते हुए सुधांशु दीप ऊर्फ अभी दीप के कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार बटनदार चाकू को जप्त कर आरोपी सुधांशु दीप ऊर्फ अभी दीप के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।