पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई

January 29, 2022 Off By Samdarshi News

समीक्षा बैठक में लंबित विभागीय जॉंच, प्रारंभिक जॉंच, शिकायत जॉंच एवं एससी/एसटी एक्ट, राहत राशि प्रकरण, गुम इंसान, ठगी एवं लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देष दिये गये।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के लंबित विभागीय लंबित विभागीय जॉंच, प्रारंभिक जॉंच, शिकायत जॉंच, एससी/एसटी एक्ट, राहत राशि प्रकरण, गुम इंसान, ठगी एवं लंबित अपराधों की समीक्षा कर प्रकरणों की त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।

राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुविभाग के थाना/चौकी का निरीक्षण/आकस्मिक निरीक्षण करने एवं थाना/चौकी के समस्त लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी के गुम इंसान दस्तयाबी हेतु राजपत्रित अधिकारी रूची लेकर अपने निर्देशन में टीम बनाकर दस्तयाबी की कार्यवाही हेतु कहा गया। आई.टी.एक्ट के सभी लंबित मामलों की विवेचना राजपत्रित अधिकारी को करने हेतु निर्देशित किया गया। एस.डी.ओ.पी. को डायजेस्ट लेखन अपने हस्तलिपि में लेख करने के निर्देश दिए गये।

उक्त समीक्षा बैठक में एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर, प्रभारी एसडीओपी बगीचा सिरिल एक्का, प्रभारी एसडीओपी पत्थलगांव मो.अब्दुल अलिम खान, उप पुलिस अधीक्षक (अ.जा.क.) हरिचरण सिंह उपस्थित थे।