कुंभ जाने से रोकने प्रयागराज की ओर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया, भाजपा सरकार ट्रेन रद्द होने के चलते कुंभ जाने से वंचित श्रद्धालुओं को वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था दे – धनंजय सिंह ठाकुर

कुंभ जाने से रोकने प्रयागराज की ओर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया, भाजपा सरकार ट्रेन रद्द होने के चलते कुंभ जाने से वंचित श्रद्धालुओं को वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था दे – धनंजय सिंह ठाकुर

February 22, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायपुर/22 फरवरी 2025 प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को कुंभ जाने से रोकने के लिए प्रयागराज की ओर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है यह श्रद्धालुओं के साथ धोखा है, उनकी आस्था पर चोट है। छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालुओं ने परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए पहले से ट्रेन की टिकट आरक्षित किया था और तय समय में बिना किसी सूचना के ट्रेनों को रद्द करने से श्रद्धालुओं के सामने कुंभ जाने के लिए परिवहन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। कई श्रद्धालु तय समय में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उन्हें वहां पता चला कि उनके आरक्षित ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जिससे प्लेटफार्म में अफरा-तफरी मच गई। कई नागरिक अपने निजी काम से ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट आरक्षित किया था उन्हें भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ट्रेन रद्द होने से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को जो परेशानी हो रही है उसका निराकरण करें। श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचाने के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करें। केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्रयागराज की ओर जाने वाली रद्द ट्रेनों को तत्काल शुरू करने की मांग करें। ट्रेन रद्द होने से हजारों श्रद्धालु कुम्भ स्नान से वंचित हो गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार जब वीआईपी और खास लोगों को स्पेशल परिवहन की व्यवस्था करके कुंभ स्नान करा सकती है तब उनका दायित्व है कि वह राज्य की जनता को भी कुंभ स्नान के लिए जाने के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था तत्काल करें।