जशपुर जिले में समस्त ग्राम पंचायतों में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन 30 जनवरी को

January 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में गांधी जी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को 2022 को कुष्ठ रोधी दिवस स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एसएलएएस के अंतर्गत ग्राम सभा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों में पंचायत विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कुष्ठ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से भय एंव भ्रांतियां दूर किया जाना है। जागरूकता अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा में कुष्ठ रोग से संबंधित भय एवं भ्रांति मिटाने संबधी उद्बोधन का पठन, सरपंच, ग्राम सभा प्रमुख द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ विभाग की ओर से एनएमएस या एनएमए पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उपस्थित होकर ग्राम सभा के परिचर्चा में कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार आदि विषय पर लोगों को जानकारी देंगे।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि शरीर पर सुन्नदाग, दाग में लालिमा, अथवा सूजन, तांत्रिकाओं में मोटापन, दर्द अथवा झनझनाहट, आंख बंद करने में परेशानी, उंगनियों में टेढ़ापन व हाथ व पैरा में अल्सर इत्यादि लक्षण होने पर नजदीकी के स्वास्थ केन्द्रों में उपस्थित होकर जांच करावें। कुष्ठ रोग की दवा प्रत्येक शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क प्रदाय की जाती है। अभियान के दौरान ग्राम सभाओं में सरपंच या पंचों के द्वारा कुष्ठ  बीमार के संबंध में संबोधन एवं कुष्ठ के भेदभाव को दूर करने हेतु शपथ दिलाया जाना है।