जशपुर जिले में प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 2 मामलों में प्रभावित परिजन हेतु 8 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
January 29, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें सर्पदंश से बगीचा तहसील के ग्राम कुरडेग निवासी बालेश्वर भगत की मृत्यु 20 मई 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती चमेली भगत हेतु 4 लाख रुपए एवं विकासखंड बगीचा के ग्राम झिक्की निवासी प्रियांशु भगत की मृत्यु 15 जून 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता श्री सहेश भगत हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।